राजीव कुमार टंडन बने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष
भोपाल, 5 जुलाई (हि.स.)।
मध्यप्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार टंडन को मानव अधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। देर रात जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि वे अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
यह पद मई से रिक्त था, जब पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर ममतानी का कार्यकाल समाप्त हुआ था। उनके बाद आयोग की बेंचों का संचालन रुक गया था, जिससे राज्यभर में कई मानवाधिकार संबंधित मामलों पर कार्रवाई ठप हो गई थी।
अब बेंच होंगी फिर से सक्रिय
राज्यभर में लंबे समय से मांग थी कि आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति हो ताकि मानवाधिकार हनन के मामलों पर कार्रवाई हो सके। राजीव टंडन बतौर सदस्य प्रतिदिन 7-10 मामलों को मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर स्वतः संज्ञान में लेते रहे हैं। अब अध्यक्ष बनने के बाद वे और भी अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे।
विशेषज्ञों की राय
मानवाधिकार कार्यकर्ता आत्माराम यादव ने सरकार के इस फैसले को “अत्यंत सराहनीय” बताया। उनका कहना है कि संवेदनशील मामलों की सुनवाई में आयोग की भूमिका बेहद अहम होती है।
वहीं एडवोकेट धनंजय सिंह और आशुतोष कुमार ने कहा कि “अब जब अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है, तो पीड़ितों को न्याय मिलने की प्रक्रिया तेज़ होगी।”