लखनऊ,19 मई (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 20 मई को एक दिवसीए दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आ रहे हैं। राजनाथ सिंह डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षामंत्री का पहला लखनऊ दौरा है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि वह मंगलवार शाम 04:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे केएनएस मेमोरियल अस्पताल पहुंचेंगे। यहां अस्पताल के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के बाद शाम 06 बजे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे। 6.25 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
Popular Categories