राजस्व महा अभियान शिविर का शुभारंभ
भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के सिल्क भवन में गुरुवार को राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय ने की।
जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
शिविर में आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे। अंचलाधिकारी ने सभी से अपील की कि राजस्व महा अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग करें।
घर-घर पहुंचेगी सेवा
अभियान के तहत 16 अगस्त से 15 सितंबर तक राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र देंगे। यह पहल ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, नामांतरण, उत्तराधिकार, बंटवारा और गैर सरकारी जमाबंदी के डिजिटाइजेशन के लिए है।
विशेष शिविर का आयोजन
19 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायत सरकार भवन या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यहां ग्रामीणों के आवेदन मौके पर ही निपटाए जाएंगे।
जनहित में बड़ा कदम
अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व महा अभियान का मकसद लोगों को कार्यालयों के चक्कर से बचाना है। अब जमीन से जुड़े काम आपके दरवाजे पर ही होंगे। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन, प्रखंड प्रमुख और विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।