रामा मांटेसरी स्कूल का 26वां वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया
नैनीताल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित रामा मांटेसरी स्कूल का 26वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को शैले हाल में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
“आह टमाटर बड़े मजेदार” पर झूमे दर्शक
कार्यक्रम का शुभारंभ आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मंच पर प्रस्तुत “महाभारत” के नाट्य रूपांतरण और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नाटक ने समाज को बेटियों के सम्मान और शिक्षा के महत्व का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा गीत “आह टमाटर बड़े मजेदार, ओह टमाटर बड़े मजेदार” और “मैं निकला गड्डी लेकर”, जिन पर बच्चों की प्रस्तुति ने सभागार को तालियों से गूंजा दिया।
विविध संस्कृति की झलक
बच्चों ने कुमाउनी, गढ़वाली, पंजाबी, असमिया और बंगाली लोक नृत्य प्रस्तुत कर देश की सांस्कृतिक विविधता को मंच पर जीवंत किया। प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की रचनात्मकता को निखारने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक व सह-पाठ्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में रही बड़ी भागीदारी
कार्यक्रम में अजय एल्हेंस, सिया एल्हेंस, हिमानी साह, मुन्नी तिवारी, मोहन लाल साह, अनुपमा साह, गौरव सनवाल, विनीता रावत, करिश्मा सनवाल, ईशा साह और तारा बोरा सहित अनेक अभिभावक एवं नागरिक मौजूद रहे।




