रायपुर में वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक
रायपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले आज बुधवार से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। राजधानी रायपुर में वे राज्य अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही इन योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सुझाव और मार्गदर्शन भी देंगे। बैठक के बाद वे मीडिया से संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
रायगढ़ में अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह
अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रायगढ़ जाएंगे, जहां वे 40वें अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह-2025 और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कलात्मक परंपराओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करता है।
कलाकारों और समुदाय से संवाद
चक्रधर समारोह के दौरान मंत्री आठवले कलाकारों, आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय समुदाय से मिलेंगे। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती देने का माध्यम माना जाता है।