नर्स ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
रामगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के साहू कॉलोनी में शुक्रवार को एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 23 वर्षीय लवली कुमारी का शव मकान की सीढ़ी में लगे फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
लवली कुमारी ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिपरबंडा की निवासी थीं और फरवरी से रामगढ़ के चट्टी बाजार स्थित बरेलिया नर्सिंग होम में कार्यरत थीं। वह अन्य नर्सों के साथ साहू कॉलोनी के राम लौलीन साव के मकान में किराए पर रहती थीं।
सहकर्मियों ने बताया—रात में सब सामान्य था
साथ रहने वाली नर्सों ने बताया कि गुरुवार रात वे सभी नर्सिंग होम से लौटकर खाना खाकर अपने कमरों में सोने चली गई थीं। सुबह जब वे जागीं तो सीढ़ी में फंदे से लवली का शव लटका मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
घटना की खबर मिलते ही लवली के पिता राजन मुंडा रामगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती और यह हत्या हो सकती है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने मोबाइल जब्त किया, जांच जारी
रामगढ़ थाना पुलिस ने लवली का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल समेत अन्य पहलुओं की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर अधिक स्पष्टता मिलेगी।




