रांची में गुरुद्वारा शिष्टमंडल की सीएम से मुलाकात
रांची, 30 अक्टूबर (हि.स.)। रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड और गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।
प्रकाश पर्व में शामिल होने का निमंत्रण
शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व उत्सव में सम्मिलित होने के लिए औपचारिक आमंत्रण सौंपा। उन्होंने बताया कि इस पावन अवसर पर तीन नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड से भव्य नगर-कीर्तन निकाला जाएगा।
मुख्य समारोह पांच नवंबर को
मुख्य प्रकाश पर्व समारोह पांच नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में आयोजित होगा। इस अवसर पर राज्यभर से श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से दोनों आयोजनों में उपस्थित होने का अनुरोध किया।
सद्भाव और सेवा का संदेश
प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रकाश पर्व का यह आयोजन सद्भाव, सेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं।
प्रमुख सदस्य रहे मौजूद
शिष्टमंडल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड के सचिव गगनदीप सिंह सेठी, गुरुनानक सत्संग सभा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अर्जुन मिड्ढा, सचिव सुरेश मिड्ढा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।




