रांची में सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ मुठभेड़
रांची, 13 अक्टूबर (हि.स.)। रांची के तुपुदाना ओपी स्थित बालसिरिंग के पास सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हुआ और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार और बरामदगी
पुलिस ने मुठभेड़ के स्थान से तीन पिस्टल बरामद की हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे सुजीत सिन्हा के निर्देश पर डोरंडा क्षेत्र में फायरिंग कर रहे थे। घायल अपराधी का नाम आफताब बताया गया है, जबकि पकड़े गए अन्य अपराधियों में सोनू शामिल है।
घटना का क्रम
रांची पुलिस को गिरोह के मूवमेंट की सूचना मिली। ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की। जैसे ही पुलिस अपराधियों के पास पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
जांच जारी
एसएसपी राकेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्य तलाशे जा रहे हैं।