राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में 1220 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 150 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट भी जारी किया।
परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने भारतीय शाही राज्य संग्रहालय, विजिटर्स सेंटर, वीर बालक उद्यान और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी कई परियोजनाओं की नींव रखी। इन सभी योजनाओं की कुल लागत 367 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा उन्होंने बिरसा मुंडा भवन, हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट, ई-बसें और रिवरफ्रंट जैसी सुविधाओं का भी लोकार्पण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरदार पटेल को नमन
कार्यक्रम में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई। इसमें उनके साहस, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और रियासतों के एकीकरण को दर्शाया गया। दर्शकों ने नाटक का स्वागत तालियों से किया।
एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 देश के हर नागरिक को एकता और विकास की दिशा में प्रेरित करता है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना से यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।
सुरक्षा और सम्मान का संगम
इस कार्यक्रम में सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी, सेना के जवान और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


 
                                    