Mon, Jul 21, 2025
31.8 C
Gurgaon

तीन हत्याओं से दहला राठौड़ा गांव, पीएससी तैनात

बागपत, 16 मार्च (हि.स.)। छपरौली थाना क्षेत्र के राठौड़ा गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। दो दिन में अलग- अलग घटनाओं में हत्या को अंजाम दिया गया। हत्या के आरोप में अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है ।गांव में पुलिस बल के साथ पीएससी तैनात कर दी गयी है। मेरठ उपमहानिरीक्षक ने घटना क्षेत्र का रविवार को दौरा किया है।

शुक्रवार को बागपत जनपद में छपरौली थाना क्षेत्र के राठौड़ा गांव में खून की होली खेली गई। पानीपत में नाैकरी करने वाला राठौड़ा गांव निवासी अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव आया हुआ था। परिजन शुक्रवार की शाम को होली खेल रहे थे। पिता घर के दरवाजे के बाहर चारपाई पर बैठे थे। आरोप है कि गांव का एक युवक जिसका नाम सागर है, घर आया और अमित के पिता बुद्ध सिंह के साथ गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर में सागर के भाई अक्षय और वंश भी मौके पर आ गए। उनके पिता पर फायरिंग की गई। फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर निकले अमित को एक गोली लगी जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अमित के भाई कुलवीर ने सागर, अक्षय, वंश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिसकर्मी के भाई का मिला शव

शनिवार को राठौड़ा गांव के बाहर गेंहू के खेत में एक युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मनीष के रूप में की है जो एक ट्रक चालक है और पुलिसकर्मी का भाई है। 23 वर्षीय मनीष अविवाहित था। मनीष का बड़ा भाई सोहनवीर बुलंदशहर में कॉन्सटेबल के पद पर तैनात है। आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही मनीष की गोली मारकर हत्या की है। मनीष के पिता ने सागर अक्षय, बादल, नितिन और परविंदर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला की मौत

मनीष नाम के एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामफल के मकान में शाम को करीब छः बजे हमला किया था। जिसमें रामफल और उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रामफल के बेटे सोनू ने आरोपित मनीष व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार की शाम को रामफल की पत्नी बीरमति की जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

गांव में तीन हत्याओं से तनाव

छपरौली थाना क्षेत्र के राठौड़ा गांव में दो दिन में एक महिला सहित तीन की मौत हो गयी। गांव में तनाव का माहौल है। एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था है। पुलिस बल के साथ पीएससी के जवान भी लगाए गए हैं। अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories