फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। सर्दी के मौसम और धुंध में होने वाले सडक़ हादसों को रोकने के उद्देश्य से नई उम्मीद वैलफेयर ट्रस्ट फतेहाबाद द्वारा ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से गुरुवार काे रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान चलाया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष संगीता प्रणामी जांगड़ा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में ट्रेफिक पुलिस फतेहाबाद से सब इंस्पैक्टर धर्मचंद व उनकी टीम तथा प्रमुख समाजसेवी रामअवतार जैन ने विशेष तौर पर भाग लिया। जैन इलैक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर के सहयोग से आयोजित इस अभियान के तहत सोसायटी सदस्यों और ट्रेफिक पुलिस कर्मचारियों ने हांसपुर रोड बाईपास पर 300 से अधिक वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाए। खासकर ट्रैक्टर-ट्रालियों और बड़े वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाकर वाहन चालकों को धुंध के मौसम में सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष संगीता प्रणामी जांगड़ा व रामअवतार जैन ने कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के कारण अक्सर सडक़ों पर आगे चलने वाले वाहन नजर नहीं आते, ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है, जिससे कई बार लोगों की जान तक चली जाती है। सडक़ हादसे रोकने में रिफ्लैक्टर बेहद कारगर साबित होते हैं। रिफ्लैक्टर टेप लगने से धुंध में चलते समय वाहन समय पर नजर आ जाते हैं, जिससे सडक़ दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। ट्रेफिक पुलिस से एसआई धर्मचंद ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि यदि चालक ट्रेफिक नियमों का सख्ती से पालन करें और अपनी लेन में चलें तो हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास की भी सराहना की। इस अवसर पर रोहताश आजाद, विकास गांधी, सुनील दीक्षित, रवि जयहिंद, अनिल मेहता, ज्योति खुराना, अंकिता मालिया, सोनू मालिया सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।