रीवाः एक जिला एक उत्पाद एवं निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला आज
रीवा, 08 नवंबर (हि.स.)। रीवा में आज दोपहर 12 बजे से ‘एक जिला एक उत्पाद’ एवं निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) के तत्वाधान में इको पार्क रीवा में आयोजित होगा।
उद्यमिता को नई दिशा देने पर फोकस
कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को वैश्विक व्यापार से जोड़ना है। इसमें कला, कृषि, प्राकृति और परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा।
मुख्य अतिथि और विशेष उपस्थिति
इस कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे। वहीं असम की ‘बांस लेडी’ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांस आधारित उद्यमिता को पहचान दिलाने वाली नीरमोनी शर्मा भी मौजूद रहेंगी।
लोकल टू ग्लोबल की दिशा
एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक यूके तिवारी ने बताया कि इस पहल से आत्मनिर्भरता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और एक जिला एक उत्पाद मिशन को मजबूती मिलेगी। साथ ही निर्यात के नए अवसर भी बढ़ेंगे।
इच्छुक प्रतिभागी कर सकते हैं शामिल
कार्यशाला में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम स्थानीय उत्पादकों, युवाओं, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और कारीगरों के लिए लाभकारी रहने की उम्मीद है।




