रीवा, 6 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज (गुरुवार को) रीवा प्रवास के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां प्रात: 11 बजे सर्किट हाउस में आमजनों से भेंट करेंगे और इसके बाद दोपहर 12 बजे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में पेसमेकर क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी एसपी शुक्ल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री शुक्ल पेसमेकर क्लीनिक के शुभारंभ के बाद दोपहर 12.30 बजे सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सतना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे वापस रीवा आएंगे तथा सर्किट हाउस में विद्युत मण्डल द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही शाम 5 बजे जिला पंचायत द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।