छत से गिरा प्लास्टर, मचा हड़कंप
हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को रेवाड़ी अस्पताल हादसा हुआ, जब सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष की छत से प्लास्टर गिर गया। घटना के समय कमरे में छह महिलाएं मौजूद थीं।
तुरंत की गई मरीजों की शिफ्टिंग
ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। इसके बाद सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से दूसरे कक्ष में शिफ्ट किया गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
परिजनों के आरोप
मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस कक्ष में महिलाओं को रखा गया था, वहां चारों तरफ सीलन थी। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने फिर भी उन्हें वहां रखा।
अस्पताल प्रशासन का बयान
सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव ने बताया कि सीलन के कारण केवल पपड़ी गिरी थी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी अस्पताल हादसा के बाद सभी को सुरक्षित कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। मरीज पूरी तरह सुरक्षित हैं।
भीड़ के कारण रिजर्व रूम का इस्तेमाल
डॉ. यादव के अनुसार, डिलीवरी के लिए आई महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण रिजर्व रूम का इस्तेमाल करना पड़ा। रेवाड़ी अस्पताल हादसा ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।