नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। ग्लैमरगन क्रिकेट क्लब ने रिचर्ड डॉसन को अपना अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह कदम पिछले महीने पूर्व कोच ग्रांट ब्रैडबर्न के भेदभावपूर्ण व्यवहार के आरोपों के चलते इस्तीफा देने के बाद उठाया गया।
डॉसन का कोचिंग करियर बेहतरीन अनुभवों से भरा है। उन्होंने ग्लूस्टरशायर के मुख्य कोच के रूप में छह वर्षों तक काम किया, जिसमें टीम को 2019 में डिवीजन वन में प्रमोशन दिलाने और 2020 के टी20 फाइनल में पहुंचाने में मदद की। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रदर्शन मार्ग में योगदान दिया और इंग्लैंड अंडर-19 टीम की देखरेख भी की।
डॉसन का बयान
नियुक्ति पर डॉसन ने कहा, “मैं ग्लैमरगन के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होकर बेहद खुश हूं। वेल्श फायर के साथ मेरे अनुभव ने मुझे क्लब के कामकाज को करीब से समझने का मौका दिया। मैं खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर पिछले सत्र की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।”
डॉसन ने अपने खेल करियर के दौरान यॉर्कशायर का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया और सात टेस्ट मैच खेले। उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर और ग्लूस्टरशायर में भी कुछ समय बिताया।
आगामी कार्य
डॉसन फिलहाल इंग्लैंड लायंस महिला टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और महिला प्रीमियर लीग में काम करने के बाद मार्च से ग्लैमरगन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान वेल्श फायर के सहायक कोच के रूप में भी काम करेंगे।
क्लब का बयान
ग्लैमरगन के क्रिकेट निदेशक मार्क वालेस ने डॉसन की नियुक्ति को क्लब के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “हम रिचर्ड डॉसन जैसे अनुभवी और योग्य कोच को टीम के साथ जोड़ने में सफल हुए हैं। हम उनसे टीम को विकसित करने और इस सीजन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद करते हैं।”
ग्लैमरगन की नजर अब 2025 सीजन के लिए स्थायी कोच नियुक्त करने पर है, लेकिन फिलहाल डॉसन क्लब को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।