मारवाड़ी युवा मंच को मिली नई टीम
रांची के डोरंडा में आयोजित बैठक में मारवाड़ी युवा मंच दक्षिण शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।
ऋषभ रामपुरिया बने अध्यक्ष
बैठक में सर्वसम्मति से ऋषभ रामपुरिया को अध्यक्ष चुना गया। साथ में राघव शारदा सचिव और रामचंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए।
इनका कार्यकाल तुरंत प्रभाव से शुरू हो गया।
कार्यों की दी गई जानकारी
पूर्व अध्यक्ष राजीव केडिया ने मंच के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने बताया कि अब तक मंच ने एक मुक्ति रथ, दो मर्चरी, 30 ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एम्बुलेंस, और तीन प्याऊ की व्यवस्था की है।
स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
हर रविवार मंच की ओर से नि:शुल्क ब्लड प्रेशर और शुगर जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
यह कार्य समाज की सेहत सुधारने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
वरिष्ठों ने दी नई टीम को शुभकामनाएं
बैठक में रोहित शारदा, बालवीर जैन, संजय अग्रवाल, सुरेश चंद्र बोथरा सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
सभी ने नई टीम से समाज के हित में बेहतर काम की आशा जताई।
समाजसेवा में अग्रणी भूमिका
ऋषभ रामपुरिया जैसे युवा नेतृत्व से उम्मीद है कि मंच समाजसेवा में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
अब देखना है, ऋषभ रामपुरिया की अध्यक्षता में मंच क्या नया करेगा।