Sun, Mar 30, 2025
30 C
Gurgaon

शिमला में खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत चार की मौत

शिमला, 26 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा मंगलवार देररात बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदपुर-मैहली बाइपास पर शील गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार कार (एचपी 07 डी 1154) अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चालक जय सिंह नेगी (40) पुत्र पद्म नेगी निवासी संजौली, रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, उनकी बेटी प्रगति (14) और मुकुल (10) पुत्र हेतराम निवासी नवबहार, शिमला के रूप में हुई है। इनमें रूपा सूर्यवंशी और उनकी बेटी प्रगति एक ही परिवार से थे, जबकि मुकुल पड़ोसी था।

कार शोघी से मैहली की ओर जा रही थी। जब कार शील गांव के पास पहुंची तभी चालक का कार से नियंत्रण हट गया और वह गहरी खाई में जा समाई। स्थानीय लोगों ने कार के गिरने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। अंधेरा होने के कारण शवों को निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि कार की गति तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे खाई में जा गिरी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं कार में तकनीकी खराबी तो नहीं थी। स्थानीय लोगों के अनुसार जहां हादसा हुआ, वहां सड़क किनारे क्रैश बैरियर नहीं हैं। अगर बैरियर होते तो शायद यह हादसा टल सकता था। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों शवों को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बालूगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories