प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। थरवई थाना क्षेत्र में बेरुई गांव के पास मंगलवार की सुबह खड़े ट्रक में टकराने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र के बेरुई गांव निवासी राजकुमार गौतम (35) सोमवार देर रात मोटर साइकिल से जा रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक भिड़ गया। हादसे में वह घायल हो गया। परिवार के लोग उपचार के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उसकी मंगलवार को मौत हो गई। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।