अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर राम लला नगर स्थित रामकोट बस्ती में एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ने हिंदू समाज को संगठित रहने का संदेश दिया।
🧡 “संगठन ही शक्ति है” — प्रांत प्रचारक
अपने संबोधन में प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा,
“कलयुग में संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति है। हमारा देश हजारों वर्षों तक पराधीन रहा क्योंकि हम संगठित नहीं थे।”
उन्होंने समाज को जागरूक करते हुए कहा कि आज भी यदि हिंदू समाज एकजुट नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
🛕 महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज का संदेश
बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने कहा कि
“हमें कटना, बंटना और छंटना नहीं है, बल्कि संगठित होकर सनातन संस्कृति की रक्षा करनी है।”
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिशें लगातार हो रही हैं, जिनका डटकर सामना करना जरूरी है।
📜 संस्कृति और संस्कार पर जोर
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. राकेश तिवारी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति सह-अस्तित्व और करुणा पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, परिवार और समाज के माध्यम से संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है।
🕯️ भारत माता की आरती के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई और अंत में सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर भारत माता की आरती की और “भारत माता की जय” के जयकारे लगाए।
👥 प्रमुख उपस्थित व्यक्ति
इस अवसर पर कई संत, संघ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
- महंत जय राम दास
- नगर निगम महापौर महंत गिरीशपति तिवारी
- संघ महानगर प्रचारक सुदीप
- संघचालक डॉ. विक्रमा प्रसाद पांडेय
- भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा
- डॉ. प्रज्ज्वल सिंह
आदि शामिल रहे।




