बाढ़ से तबाही
कोलकाता, 06 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर बंगाल के कई जिलों में लगातार मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, मालबाज़ार और दार्जिलिंग में कई घर जलमग्न हो गए हैं और सड़क संपर्क ठप पड़ गया है।
स्वयंसेवक सक्रिय
इस प्राकृतिक आपदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्य में तेजी से सक्रिय हो गए। स्वयंसेवकों ने प्रभावित इलाकों में भोजन, पीने का पानी, कंबल, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक वस्तुएँ जरूरतमंदों तक पहुँचाई।
फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना
स्वयंसेवक प्रशासन और स्थानीय नागरिक सुरक्षा बलों के साथ मिलकर फंसे हुए बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को नावों की मदद से सुरक्षित स्थानों तक ले जा रहे हैं। जलपाईगुड़ी के मटियाली और मेखलिगंज, कूचबिहार के तुफानगंज, और अलीपुरद्वार के बारोबिशा क्षेत्र सबसे प्रभावित बताए जा रहे हैं।
मानवता की सेवा
स्वयंसेवकों ने कहा, “यह मानवता की सेवा का समय है। जब देश का कोई हिस्सा संकट में हो, तो हर स्वयंसेवक का कर्तव्य है कि वह निस्वार्थ भाव से मदद करे।” स्थानीय लोग संघ के प्रयास की सराहना कर रहे हैं और इसे जीवनरक्षक सहायता करार दे रहे हैं।