💥 शांति वार्ता से पहले रूस का कीव पर बड़ा हमला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच रविवार को फ्लोरिडा में होने वाली महत्वपूर्ण शांति वार्ता से ठीक पहले रूस ने यूक्रेन पर बड़ा सैन्य हमला कर दिया है। शुक्रवार 27 दिसंबर को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई।
🚀 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल
यूक्रेनी मीडिया ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के अनुसार, रूस ने कीव पर कई हाइपरसोनिक मिसाइलें, चार बैलिस्टिक मिसाइलें और क्रूज मिसाइलें दागीं। इसके बाद बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए गए। राजधानी और आसपास के इलाकों में जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
🏢 इमारतें और गोदाम क्षतिग्रस्त
कीव से करीब पाँच किलोमीटर उत्तर स्थित विशहोरोड में एक ऊंची इमारत का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कीव ओब्लास्ट के बोरिसपिल जिले में कई गोदाम और दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पश्चिमी यूक्रेन के इवानो-फ्रांकिवस्क क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🚨 यूक्रेनी एयर फोर्स ने जारी की चेतावनी
यूक्रेन की वायुसेना ने कीव और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों के खतरे की पुष्टि की है। कई इलाकों में एयर सायरन बजते रहे और लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के निर्देश दिए गए।
🕊️ शांति प्रयासों पर संकट
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच शांति समझौते पर बातचीत होने जा रही है। दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया 20-बिंदुओं का शांति प्रस्ताव अंतिम चरण में बताया जा रहा है।




