सदर गुरुद्वारा के सदस्यों ने प्रान्त प्रचारक कौशल का किया स्वागत
लखनऊ, 07 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल शुक्रवार को लखनऊ स्थित सदर गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारा में अरदास की और समाजसेवा कार्यों का अवलोकन किया।
सदर गुरुद्वारा के महासचिव हरिपाल सिंह (जग्गी) ने प्रान्त प्रचारक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद गुरुद्वारा के सदस्यों ने उन्हें गुरुद्वारा परिसर में चल रहे समाज सेवा हेतु डायग्नोस्टिक सेंटर का भ्रमण कराया और इसकी गतिविधियों की जानकारी दी।
प्रान्त प्रचारक कौशल ने इस अवसर पर सदर गुरुद्वारा के महासचिव हरिपाल सिंह (जग्गी) को संघ की 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा जैसे पवित्र स्थान समाज में सेवा, एकता और समर्पण की भावना को जीवित रखते हैं।
इस मौके पर विभाग प्रचार अनिल, विभाग सम्पर्क प्रमुख सचिन, भाग सायं प्रचारक दौलत, भाग संघचालक सरदार रणवीर सिंह, भाग कार्यवाह धीरेन्द्र, सह भाग कार्यवाह सिद्धार्थ, सह भाग प्रचार प्रमुख रमाकांत तथा नगर संघचालक कृष्ण मोहन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




