सहारनपुर में अवैध खनन वीडियो वायरल
सहारनपुर में अवैध खनन वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इसमें पुलिसकर्मियों और खनन माफियाओं के गठजोड़ का खुलासा हुआ। वीडियो में चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल और दरोगा की वसूली की कार्रवाई स्पष्ट दिखाई दे रही है।
वीडियो में क्या दिखा?
चिलकाना थाना क्षेत्र की पठेड़ पुलिस चौकी में खनन लदे वाहनों की एंट्री और वसूली का पूरा नेटवर्क कैद हुआ। हर वाहन से 2,500 रुपए एंट्री फीस वसूली जाती थी। वीडियो में खनन माफिया 9 वाहनों के लिए 22,500 रुपए की रकम पुलिसकर्मी को देते दिख रहे हैं।
सरकारी दावे और हकीकत
जिले के डीएम मनीष बंसल ने पिछले महीने अवैध खनन रोकने और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए थे। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें गठित हुईं। लेकिन अवैध खनन वीडियो ने दिखा दिया कि जमीन पर हालात बिल्कुल उलट हैं। रात के अंधेरे में खनिज लदे वाहन बेरोकटोक चल रहे हैं।
पुलिस-माफिया गठजोड़
वीडियो में साफ दिखा कि स्टोन क्रशरों तक खनिज की आपूर्ति पुलिस-माफिया गठजोड़ से हो रही है। इससे राज्य को हर रोज लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है।