जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RAJPSC) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 (रात्रि 12 बजे तक) तक ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस भर्ती में 30 विषयों के कुल 574 पद विज्ञापित किए गए हैं। इनमें भूगोल के लिए 60, हिंदी 58, रसायन विज्ञान 55, राजनीति विज्ञान 52, वनस्पति विज्ञान 42, प्राणी विज्ञान 38, इतिहास 31 और संस्कृत 26 पद शामिल हैं। गणित व समाजशास्त्र में 24-24, अर्थशास्त्र 23, अंग्रेजी 21, एबीएसटी 17 और गृह विज्ञान 12 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा भौतिकी 11, लॉ और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 10-10, उर्दू 8, ड्राइंग और पेंटिंग 8, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान 7-7, संगीत (कंठ) 6, लोक प्रशासन 6, संगीत (वाद्य) 4, टेक्सटाइल डाइंग 2 और फारसी, सांख्यिकी, गार्मेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट व नृत्य में 1-1 पद हैं।
यह भर्ती 13 दिसंबर 2024 को जारी पूर्व विज्ञापन को सेवा नियमों में बदलाव के कारण निरस्त करने के बाद नए सिरे से निकाली गई है। पूर्व में जमा 1,70,664 आवेदन भी निरस्त हुए हैं। सभी अभ्यर्थियों को नए विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
नियमों में किए गए बदलाव के अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा में प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 36 प्रतिशत और कुल मिलाकर 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है।
परीक्षाओं का आयोजन 1 से 24 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस भर्ती से कॉलेज शिक्षा विभाग में योग्य सहायक आचार्यों की नियुक्ति की जाएगी और शिक्षण गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।