साहू समाज ने सांसद से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद महेश कश्यप से भेंट कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान समाज की ओर से सामाजिक भवन के लिए भूखंड की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।
सामाजिक भवन के लिए भूखंड की मांग
साहू समाज के जिलाध्यक्ष हरि साहू के नेतृत्व में तेतरकुटी क्षेत्र के प्रतिनिधि बुधवार को सांसद से मिले। समाज के लोगों ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।
सांसद ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
सांसद महेश कश्यप ने समाज की मांग को उचित बताते हुए शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता और सामुदायिक विकास के लिए इस प्रकार के भवन जरूरी हैं। सांसद ने यह भी कहा कि भवन के निर्माण हेतु सांसद निधि से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
दीपावली मिलन का भी आयोजन
मुलाकात के दौरान समाज के सदस्यों ने सांसद को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और दिवाली मिलन कार्यक्रम के तहत उनका स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने उन्हें मिठाई खिलाकर सौहार्द का संदेश दिया।
प्रतिनिधिमंडल में कई गणमान्य उपस्थित
इस मुलाकात में अध्यक्ष गणेश साहू, संरक्षक पालन साहू, उपाध्यक्ष मोहन साहू, लाल बहादुर साहू, नीलमणी साहू, परमानंद साहू, जोहित साहू और संतोष साहू सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।



