समस्तीपुर में बिहार आइडिया फेस्टिवल
समस्तीपुर: जिले के युवाओं ने अपने व्यवसायिक आइडिया उद्योग विभाग में प्रस्तुत किए। बिहार आइडिया फेस्टिवल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1200 युवाओं ने भाग लिया।
10 लाख रुपये तक की मदद
उद्योग विभाग ने बताया कि अगर किसी युवा का आइडिया स्वीकृत होता है, तो उसे रोजगार और कारोबार के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए पहले 10 साल तक कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। कारोबार विकसित होने के बाद ही ब्याज लेना शुरू होगा।
विविध क्षेत्रों के आइडिया
कार्यक्रम में फूड प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग और आईटीईएस जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उदाहरण के लिए, पूसा प्रखंड के बोली रामनिवासी ने मखाना के कारोबार को विदेश तक ले जाने का आइडिया पेश किया। इसके अलावा युवाओं ने टोमेटो सॉस बनाने, छोटे सिलाई सेंटर को बड़ा बनाने जैसे आइडिया भी प्रस्तुत किए।
आयोजन और स्तर
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन जिला, प्रमंडलीय और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। जिला और प्रमंडलीय स्तर का काम पूरा हो चुका है, अब राज्य स्तर पर कार्यक्रम होगा।