संभल, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनोखी लेकिन प्रतीकात्मक पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। यह चौकी उन्हीं ईंट–पत्थरों से बनाई गई है, जिन्हें 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में दंगाइयों ने पुलिस पर फेंका था। प्रशासन ने इन्हीं अवशेषों को कानून-व्यवस्था का प्रतीक बनाकर नई चौकी खड़ी की है।
उद्घाटन समारोह में चौकी को गुब्बारों से सजाया गया और पंडितों द्वारा विधिवत हवन–पूजन कराया गया। यह चौकी क्षेत्र को सांप्रदायिक तनाव से उबारने और सुरक्षा व्यवस्था को दृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
सपा सांसद और फरार गैंगस्टर के घर के नजदीक
नव-निर्मित दीपा सराय पुलिस चौकी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और हिंसा के मास्टरमाइंड व फरार गैंगस्टर शारिक साठा के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बनाई गई है। यह स्थान पिछले कई वर्षों से संवेदनशील माना जाता है।
चौकी का निर्माण 4 मार्च 2025 को शुरू हुआ था। प्रतीकात्मक रूप से मुस्लिम बच्ची ‘इनाया’ के हाथों पहली ईंट रखवाई गई थी। कुल 9 महीने 13 दिन में यह दो मंजिला चौकी बनकर तैयार हुई है।
सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से होगी सुरक्षा
नई चौकी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है—
- पूरी बिल्डिंग में हाई-रिज़ोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- दो मंजिला इमारत में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।
इससे पहले संभल जामा मस्जिद के पास बनाई गई सत्यव्रत चौकी में भी 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है।
35 नई चौकियों की योजना में शामिल
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि पिछले एक वर्ष में जिले में 35 नई चौकियों के निर्माण का प्रस्ताव था। उन्हीं में से एक के तौर पर दीपा सराय चौकी तैयार की गई है। यह क्षेत्र जिले के सबसे संवेदनशील स्थानों में से एक माना जाता है, इसलिए यहां स्थायी चौकी अत्यंत आवश्यक थी।




