आग से दहला संतोषपुर स्टेशन
मंगलवार सुबह दक्षिण 24 परगना के संतोषपुर स्टेशन पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब सात बजे प्लेटफ़ॉर्म नंबर-1 से उठती लपटें देखकर यात्री घबरा गए। कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
दुकानें जलकर खाक
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, प्लेटफ़ॉर्म पर कपड़े, चाय और छोटे सामानों की अस्थायी दुकानें थीं। दुर्गापूजा से पहले व्यापारी नई सामग्री लेकर आए थे, लेकिन अचानक लगी इस आग ने सबकुछ राख कर दिया। फिलहाल नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है।
ट्रेन परिचालन पर असर
आग लगने के बाद सियालदह-दक्षिण सेक्शन की बजबज शाखा पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। फिलहाल सियालदह से माजेरहाट तक ही अप और डाउन ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों को लंबा रास्ता तय कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।
दमकल की कार्रवाई और आरोप
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल देर से पहुंची, जिसकी वजह से अधिकांश दुकानें जल गईं।
आग का संभावित कारण
दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।