सारण पुलिस ने किया डकैती की खबर का खंडन
सारण, 12 दिसंबर (हि.स.)। सारण पुलिस ने मशरक थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को हुई घटना को डकैती के रूप में प्रसारित करने वाली खबरों को भ्रामक बताते हुए उनका खंडन किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना विधिक रूप से डकैती नहीं, बल्कि लूट का मामला है।
मशरक थाना द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि पीड़ितों से प्राप्त लिखित आवेदन के अनुसार, घटना में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर गहने और लगभग 40,000 रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार, किसी भी घटना को डकैती तभी माना जाता है जब उसमें पांच या उससे अधिक व्यक्तियों की संलिप्तता हो।
चार आरोपी होने से मामला लूट की श्रेणी में
पुलिस ने बताया कि घटना में चार अपराधियों का शामिल होना इसे डकैती नहीं बल्कि लूटपाट की श्रेणी में रखता है। मीडिया में प्रसारित कुछ खबरों में असत्यापित ढंग से इसे डकैती बताया गया था, जिनका पुलिस ने खंडन किया है।
FIR दर्ज, जांच जारी
पीड़ितों के आवेदन के आधार पर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों की छानबीन, CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के जरिए अपराधियों की पहचान में तेजी लाई जा रही है।
जनता को आश्वासन
सारण पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और तथ्य आधारित जानकारी पर भरोसा रखें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




