🔹 सरस्वती पूजा को लेकर सख्त सुरक्षा
Saraswati Puja Security Alert के तहत फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया।
यह मार्च शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निकाला गया।
🔹 प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरा मार्च
फ्लैग मार्च फारबिसगंज थाना परिसर से शुरू हुआ।
इसके बाद यह पटेल चौक, स्टेशन चौक और पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुंचा।
🔹 प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम रंजीत कुमार रंजन और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने किया।
Saraswati Puja Security Alert के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
🔹 शांतिपूर्ण पूजा की अपील
एसडीएम ने कहा कि पूजा समारोह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि Saraswati Puja Security Alert के तहत डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
🔹 उपद्रवियों पर कड़ी नजर
प्रशासन ने उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।
पूजा समारोह की CCTV से निगरानी Saraswati Puja Security Alert का अहम हिस्सा है।
🔹 पुलिस बल की तैनाती
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और पूजा पंडालों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
इससे Saraswati Puja Security Alert के तहत यातायात और भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी।
🔹 क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय
आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है।
इस टीम को Saraswati Puja Security Alert के दौरान तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।




