गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे और आज हम सभी उनके लौह संकल्प और राष्ट्रभक्ति के उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने यह बात सूरत के बड़े वराछा क्षेत्र में आयोजित राजश्री सम्मान समारोह में कही, जिसे समस्त लेउवा पाटीदार समिति और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर आयोजित किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की एकता और दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर पाटीदार समाज ने देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता और संगठन है।
🇮🇳 “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की सोच
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र
“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास”
को पाटीदार समाज ने आत्मसात किया है और “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि परिश्रम, सादगी, बचत और आत्मनिर्भरता के कारण पाटीदार समाज ने कृषि, उद्योग, व्यापार और शिक्षा में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। विशेष रूप से सूरत और दक्षिण गुजरात की पहचान डायमंड, टेक्सटाइल और स्टार्टअप हब के रूप में पाटीदार समाज के योगदान से बनी है।
🏛️ अन्य नेताओं के विचार
उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि राज्य सरकार ने सूदखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और किसानों को असमय बारिश से हुए नुकसान के लिए ₹10,000 करोड़ का पैकेज दिया गया है।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि गुजरात का जल संरक्षण मॉडल अब पूरे देश में अपनाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सरदार पटेल को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कृषि मंत्री जितुभाई वाघाणी ने कहा कि पाटीदार समाज ने गांवों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है।
🎶 भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व शंखनाद अभियान के प्रणेता प्रकाशकुमार वेकरिया के शंखनाद से हुआ।
इस अवसर पर कीर्तिदान गढ़वी, जिग्नेश कविराज, उर्वशी रादड़िया, हनुभा गढ़वी सहित कई लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।




