गिरिजा देवी स्मृति में ठुमरी समारोह
सतना, 13 अक्टूबर (हि.स.)। गिरिजा देवी ठुमरी समारोह आज से सतना में शुरू हो गया। यह दो दिवसीय आयोजन पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद्, भोजपुरी साहित्य अकादमी एवं जिला प्रशासन सतना के सहयोग से किया जा रहा है।
समारोह का पहला दिन
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सभागार में दोपहर 2:30 बजे उद्घाटन होगा। पहले दिन ठुमरी गायक विनोद मिश्रा संगीत जिज्ञासुओं के लिए ठुमरी कार्यशाला और परिसंवाद आयोजित करेंगे। इसके पश्चात् ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार ठुमरी गायन की प्रस्तुति देंगी।
समारोह का दूसरा दिन
14 अक्टूबर को अंतिम दिन ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला और परिसंवाद प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही ठुमरी गायन की प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी। इस दिन सभी संगीत प्रेमियों और कलाकारों के लिए कार्यक्रम खुला रहेगा।
प्रवेश और आमंत्रण
समारोह का प्रवेश निःशुल्क है। सभी कलारसिकों और संगीत जिज्ञासुओं को इस आयोजन में पधारने का विशेष अनुरोध किया गया है। यह कार्यक्रम संगीत, परंपरा और ठुमरी शैली के संरक्षण एवं संवर्धन का उत्कृष्ट अवसर है।
गिरिजा देवी का योगदान
पद्मविभूषण गिरिजा देवी ने ठुमरी और भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई पहचान दी। उनका संगीत आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित है। इस स्मृति समारोह के माध्यम से उनकी कला और योगदान को याद किया जाएगा।