सौरभ भारद्वाज पहुंचे पंजाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बुधवार को पंजाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर पहुंचे।
राहत कार्य और स्थिति
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। यहां फसलें और पशुधन डूब गए हैं, जिससे किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से राहत सामग्री की पहली खेप भेजी गई है और इसे जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार, स्थानीय अधिकारियों और स्वयंसेवकों की सराहना की, जो लगातार राहत कार्य में जुटे हैं।
देशभर से सहयोग
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंजाबी और सिख समुदाय हर आपदा में सबसे पहले लंगर और सेवा के माध्यम से मदद करते हैं। इस समय देशभर से लोग पंजाब के लिए अपना सहयोग भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूडी और व्यापारी भी राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
केजरीवाल की अपील
मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों से अपील की थी कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। भारद्वाज ने कहा कि पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है और हर संभव मदद तेजी से पहुंचाई जा रही है।