स्टॉक मार्केट में सावलिया फूड की जोरदार एंट्री, पहले दिन ही डबल हुआ आईपीओ निवेशकों का पैसा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री में डिहाइड्रेटेड फ्रूट्स और वेजिटेबल्स का उत्पादन करने वाली सावलिया फूड प्रोडक्ट्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री की। आईपीओ के तहत शेयर 120 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।
लिस्टिंग और मुनाफा
एनएसई एमर्ज प्लेटफॉर्म पर कंपनी की लिस्टिंग 228 रुपये के स्तर पर हुई। इसके बाद तेजी से खरीदारी के कारण शेयर 239.40 रुपये तक उछल गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में निवेशकों का पैसा लगभग डबल (99.50%) हो गया।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन
कंपनी का 34.83 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 11 अगस्त के बीच खुला था। इसे निवेशकों की ओर से 13 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस आईपीओ में 26.03 लाख नए शेयर जारी किए गए और 3 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए।
जुटाए गए फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाए गए पैसे का उपयोग नई मशीनरी खरीदने, मौजूदा मशीनरी अपग्रेड करने, ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने, वर्किंग कैपिटल और पुराने कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
कंपनी की जानकारी
सावलिया फूड प्रोडक्ट्स की स्थापना 2014 में हुई थी। कंपनी का 1,500 मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आय का 66% हिस्सा पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री को डिहाइड्रेटेड वेजिटेबल्स सप्लाई करने से आया। इन उत्पादों का उपयोग कप नूडल्स, रेडी-टू-ईट नूडल्स, पास्ता और सूप जैसी FMCG वस्तुओं के लिए कच्चे माल के रूप में होता है। कंपनी अपने उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्यात भी करती है।
सावलिया फूड के आईपीओ और शेयरों की पहली दिन की जबरदस्त परफॉर्मेंस निवेशकों के लिए उत्साह का कारण बनी है।