झांसी, 24 मार्च (हि.स.)। पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें करीब 14 बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुइया और बरोदा गांव से 30 छात्रों को लेकर जा रही एक स्कूल बस ग्राम बाबई और बरोदा के बीच पहुंचने पर अनियंत्रित हाेकर पलट गई। जानकारी मिलते ही माैके पर थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मद्द से बच्चाें काे निकालते हुए तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में 14 बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें मोठ सीएचसी और झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक बस को तेज गति से चला रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है और बस की हालत ठीक नहीं है और न ही उसमें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम मिले हैं।