Tue, Jul 1, 2025
26.7 C
Gurgaon

कानपुर: “छात्र अपने विजन के अनुसार लक्ष्य तय करें” – सांसद रमेश अवस्थी

📍 कानपुर, 12 जून (हि.स.) — राज्य स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित लोक भवन में किया गया, जिसका लाइव प्रसारण कानपुर के सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी रहे।

🎓 18 छात्रों को मिला सम्मान
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह में 18 मेधावी छात्रों को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।

🗣️ सांसद ने दी सफलता की सीख
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि छात्रों को अपने विजन के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और कभी भी शॉर्टकट का सहारा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नकल माफिया हावी थे, जिससे छात्रों को बाहरी नौकरियों में दिक्कत आती थी, जबकि अब शिक्षा में सुधार हुआ है।

🏅 सम्मानित छात्र-छात्राएं
कक्षा 10: आदर्श कुमार (96.17%), गगन प्रजापति, अंशुल, अर्नव तिवारी, सोनिका यादव आदि (सभी 95.83%)
कक्षा 12: शगुन गुप्ता (94.40%), रोहित पाल, हर्षित पाल, सत्येंद्र कुमार, इशिका श्रीवास्तव, शौर्य अवस्थी, शिव प्रताप, सौरभ पाल, नैतिक साहू (सभी 92.40% से ऊपर)

👥 उपस्थित dignitaries
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, अभिभावक व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

📌 मुख्य संदेश
“कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। लक्ष्य बड़ा हो तो रास्ता भी मजबूत होना चाहिए।” — सांसद रमेश अवस्थी

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories