मुख्यमंत्री धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा-2 का शुभारम्भ
देहरादून, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को शहीद राइफल मैन नरेश कुमार के आवास से शहीद सम्मान यात्रा-2 का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन अमर वीरों को समर्पित है, जिनकी शौर्यगाथा और बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने शहीद नरेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से भेंट कर आंगन की पवित्र मिट्टी संग्रहित की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैन्यधाम के निर्माण की पहल की है, जिसमें सभी बलिदानी सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी स्थापित की जाएगी।
परिजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं
सीएम धामी ने बताया कि वर्ष 2018 से अब तक 28 शहीद आश्रितों को नियुक्ति दी जा चुकी है और 13 की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। शहीदों के परिजनों के लिए अनुग्रह अनुदान 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया है। वहीं, परमवीर चक्र अलंकृत सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली राशि 1.50 करोड़ रुपये कर दी गई है।
यात्रा का कार्यक्रम
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि अब तक 1734 अमर बलिदानियों के आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम लाई जा चुकी है। 25 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान शहीदों के घर-आंगन से मिट्टी एकत्र की जाएगी। 5 अक्टूबर को लैंसडाउन में भव्य समारोह आयोजित होगा।