शाहजहांपुर, 03 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी दो बसें अलग-अलग हादसों का शिकार हो गईं। एक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कुल दस से अधिक लोग घायल हुए हैं।
कांट क्षेत्र में बस डिवाइडर से टकराई
कांट थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या के अनुसार, सुबह ददरौल मोड़ के पास लखीमपुर खीरी के श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि चहलुआ गांव के निवासी भगौती प्रसाद (55) की मौके पर ही मौत हो गई। बस में मौजूद चार अन्य श्रद्धालु भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस सवार सभी लोग मथुरा में आयोजित बाबा जयगुरुदेव सत्संग में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाकर यातायात सामान्य कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तिलहर में श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलटी
उधर, देर रात तिलहर थाना क्षेत्र के नगरीया मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी दूसरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 57 लोग सवार थे, जो मथुरा से सत्संग कर लखीमपुर खीरी लौट रहे थे।
हादसे में रेनू, बिट्टू, अंजू, गोल्डी, रघुवीर सहित छह श्रद्धालु घायल हुए, जबकि कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामूली घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
पुलिस जांच जारी
एसपी ग्रामीण भंवरें दीक्षा अरुण ने बताया कि दोनों हादसों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने से दुर्घटनाएं हुईं।




