बागपत, 12 दिसंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गुरुवार देर शाम खेकड़ा पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में शामली जिले का 25 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश कलीराम घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में लूट के दौरान गैर इरादतन हत्या (304 बीएनएस) के एक मामले में कलीराम पुत्र महेंद्र निवासी खानपुर कला, थाना झिझाना, जनपद शामली, लंबे समय से फरार चल रहा था। खेकड़ा पुलिस ने गुरुवार को बड़ागांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग के दौरान उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी कलीराम एक लूट एवं हत्या के मामले में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




