वाराणसी, 19 मार्च (हि.स.)। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ तक जगह—जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के बीच शंकराचार्य का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। श्री विद्यामठ के मुख्य गेट पर बटुकों के साथ संतों और श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य की अगुआनी की। वैदिक मंत्रोच्चार और पुष्पवर्षा के बीच शंकराचार्य ने मठ में प्रवेश किया। मठ में पंं. शाश्वत पाण्डेय ने सपत्नीक शंकराचार्य के चरण पादुका का पूजन किया। इसके बाद अधिवक्ता रमेश उपाध्याय व सतीश अग्रहरि ने गौमाता का स्मृति चिह्न शंकराचार्य को समर्पित किया। इस दौरान मठ के ब्रह्मचारी परमात्मानन्द, गिरीश चन्द्र तिवारी, महंत जयन्तुजय काशी देवाचार्य, रवि त्रिवेदी, हजारी नारायण शुक्ल, सुभाष कपूर, यतीन्द्र चतुर्वेदी, अभय शंकर तिवारी, सुनील शुक्ल, संजय पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।
Popular Categories