Mon, Jul 21, 2025
30.5 C
Gurgaon

हिंदू समाज नहीं जागा तो फिर हो सकता है विभाजन: शांता कुमार

पालमपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने एक बार फिर देश में जातिगत भेदभाव और दलितों पर बढ़ते अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यही सामाजिक विघटन भारत की ऐतिहासिक गुलामी का प्रमुख कारण बना था और दुर्भाग्यवश आज भी यह “महारोग” देश में मौजूद है।

शांता कुमार ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “वेद, उपनिषद, राम और कृष्ण के भारत को सदियों तक गुलामी के दिन देखने पड़े क्योंकि समाज जातियों में बंटा हुआ था। आज भी जातिगत भेदभाव के कारण दलितों को समाज में दुत्कारा जाता है और यही हमारी सबसे बड़ी कमजोरी रही है।” उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में हर दिन औसतन 150 दलित अत्याचार के मामले दर्ज होते हैं। वर्ष 2024 में कुल 51,000 से अधिक केस सामने आए। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब दलित परिवार अब भी सामाजिक समानता से वंचित हैं—घोड़ी चढ़कर शादी करने पर भी उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ता है।

शांता कुमार ने हिंदू समाज के नेताओं से आह्वान किया कि वे इस गंभीर समस्या पर विचार करें। उन्होंने कहा, “हमने अपने ही समाज के गरीबों को दलित कह कर अलग किया, वहीं विदेशी ताकतों ने उन्हें अपनाया। इसी सामाजिक बहिष्कार के चलते लाखों लोगों ने धर्म बदला, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश बने।” उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा, “यदि हिंदू समाज अब भी नहीं जागा, तो एक और विभाजन की नौबत आ सकती है। कट्टरपंथी मानसिकता से प्रेरित कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग चार-चार शादियां कर बीस-बीस बच्चे पैदा कर रहे हैं। इनमें से कुछ घुसपैठिए के रूप में देश में आते हैं और इस कार्य में उन्हें विदेशी फंडिंग भी मिलती है।”

शांता कुमार ने चेतावनी दी कि देश के भीतर बढ़ती जनसंख्या असंतुलन और सामाजिक विघटन अगर समय रहते नहीं रोका गया तो निकट भविष्य में भारत को एक और विभाजन का सामना करना पड़ सकता है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories