शुरुआती कारोबार का रुख
नई दिल्ली, 01 सितंबर। घरेलू निवेशकों के भरोसे ने आज बाजार को मजबूती दी। सुबह बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया। नतीजा यह रहा कि शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
बीएसई का सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 79,828 अंक पर खुला। देखते ही देखते यह सूचकांक चढ़कर 382 अंक ऊपर पहुंच गया और 80,192 अंक पर कारोबार करने लगा। एनएसई का निफ्टी भी 24,432 अंक से खुला और 120 अंक की बढ़त लेकर 24,547 अंक तक जा पहुंचा। इन आंकड़ों ने साफ कर दिया कि शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी बनी रही।
दिग्गज कंपनियों का हाल
टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और हीरो मोटोकॉर्प जैसे शेयर 1.62 से 1.05 प्रतिशत तक चढ़े। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जियो फाइनेंशियल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में हल्की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद कुल मिलाकर शेयर बाजार में तेजी बनी रही।
कितने शेयर रहे हरे निशान में
करीब 2,220 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,796 शेयर बढ़त में और 424 शेयर गिरावट में रहे। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों ने मजबूती दिखाई, जबकि निफ्टी के 50 में से 42 शेयर हरे निशान में कारोबार करते रहे।
पिछला कारोबारी दिन
शुक्रवार को बाजार कमजोर बंद हुआ था। सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 79,809 पर और निफ्टी 74 अंक फिसलकर 24,426 पर बंद हुआ था। लेकिन आज शुरुआती कारोबार ने उस गिरावट की भरपाई कर दी और एक बार फिर शेयर बाजार में तेजी लौटी।