मुंबई, 02 अक्टूबर।
गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर गुरुवार को देश का शेयर बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, सर्राफा और जिंस बाजार बंद रहे। साथ ही निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंक भी बंद रहे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहे, जबकि करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं हुई। कमोडिटी मार्केट सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहा। बीएसई और एनएसई में कोई कारोबार नहीं हुआ।
बाजार अगले कारोबारी दिन यानी 03 अक्टूबर शुक्रवार से सामान्य रूप से खुल जाएगा। इसके अलावा, शेयर बाजार शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर रहेगा। आगामी अवकाशों में दीपावली (21 अक्टूबर), प्रतिपदा (22 अक्टूबर), गुरुनानक जयंती (05 नवंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) शामिल हैं।
बता दें, इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 715.69 अंक (0.89%) बढ़कर 80,983.31 पर और निफ्टी 225.20 अंक (0.92%) बढ़कर 24,836.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
इस बंदी से निवेशकों को बाजार में कुछ समय के लिए लेन-देन नहीं करने का अवसर मिला, जबकि शुक्रवार से बाजार फिर से सक्रिय हो जाएगा।