हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक उछला
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स)। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद बाजार आज सावधानीपूर्वक हल्की बढ़त के साथ खुला।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 48.19 अंक बढ़कर 85,768.57 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 12.80 अंक मजबूत होकर 26,228.35 के स्तर पर खुला।
कुछ ही मिनटों में बाजार की तेजी बढ़ी और सेंसेक्स 199.62 अंक (0.23%) उछलकर 85,920.01 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 47.55 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 26,263.10 पर कारोबार करता दिखा।
गुरुवार का कारोबार भी रहा था मजबूत
एक दिन पहले गुरुवार को भी बाजार में मजबूती रही थी, जहां बीएसई सेंसेक्स 110.88 अंक (0.13%) की बढ़त के साथ 85,720.38 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई निफ्टी 10.25 अंक (0.039%) ऊपर चढ़कर 26,215.55 पर बंद हुआ था।
विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, बाजार वैश्विक संकेतों, घरेलू आर्थिक आंकड़ों और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के बीच मजबूती बनाए हुए है। रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद हल्की सावधानी स्वाभाविक है, लेकिन बाजार का मूड फिलहाल सकारात्मक दिखाई दे रहा है।




