बांग्लादेश सरकार ने दिया स्पष्ट बयान
ढाका, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने मंगलवार को कहा कि भारत में रह रहीं पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना की स्वदेश वापसी के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि अदालत के निर्देशानुसार बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना की वापसी का औपचारिक अनुरोध किया है। अब भारत इस पर अपनी इच्छा अनुसार निर्णय ले सकता है।
भारत से अभी नहीं मिला जवाब
हुसैन ने कहा, “हमने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और अदालत के आदेश के तहत भारत को पत्र भेजा है। लेकिन अभी तक भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।”
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में बांग्लादेश में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया था। वह पहले भारत आईं और बाद में अन्य देशों में शरण लेने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक उन्हें किसी देश में आधिकारिक शरण नहीं मिली है।
भारतीय पत्रकारों पर तंज
मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कुछ पत्रकारों की आलोचना करते हुए कहा कि भारत में विदेश सचिव विक्रम मिस्री द्वारा दिए गए “पारदर्शी चुनाव” वाले बयान पर किसी ने सवाल नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “अगर उस समय सवाल किया जाता, तो यह लोकतंत्र की सच्चाई दिखाने का बेहतर मौका होता।”
ज़ाकिर नाइक को लेकर सफाई
इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक को आमंत्रण देने की खबरों पर उन्होंने कहा कि “मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में मैं आपसे ही सुन रहा हूँ।”
संयुक्त राष्ट्र अधिकारी पर टिप्पणी
ढाका में संयुक्त राष्ट्र के नए रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि “बांग्लादेश में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं तैनात किया जाएगा जो विवाद या समस्या उत्पन्न करे।”




