गुरुजी को श्रद्धांजलि: झारखंड ने खोया अपना सच्चा सपूत
प्रणामी ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा में मंगलवार को गुरुजी को श्रद्धांजलि देने हेतु शोक सभा का आयोजन हुआ।
मौन व श्रद्धांजलि से हुई शुरुआत
सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई। दिव्यांग, सेवादार और ट्रस्ट पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
संघर्ष और सेवा की मिसाल थे गुरुजी
ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने कहा कि गुरुजी सिर्फ नेता नहीं, झारखंड की आत्मा थे। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण से भरा था।
अपूरणीय क्षति बताया गया
उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि दिशोम गुरु ने आदिवासी समाज को एकजुट कर मुख्यधारा से जोड़ा। गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि उनके विचार समाज सेवा में मार्गदर्शन करेंगे।
समाज सेवा का लिया संकल्प
सभा में मौजूद सभी लोगों ने प्रण किया कि गुरुजी के सिद्धांतों पर चलकर समाज की सेवा करेंगे। यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान समेत कई प्रमुख लोग सभा में उपस्थित थे।