शिमला में आठवीं के छात्र राघव वर्मा लापता, पुलिस जांच में जुटी
शिमला, 24 सितंबर – राजधानी शिमला में आठवीं कक्षा का छात्र राघव वर्मा रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लापता होने का विवरण
मोहर सिंह, निवासी लोअर जाखू, ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा राघव वर्मा डीएवी स्कूल, लक्कर बाज़ार में आठवीं का छात्र है। वह 23 सितंबर की सुबह घर से स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। राघव को आखिरी बार रिज क्षेत्र, शिमला में देखा गया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच में स्कूल और रास्ते के सभी संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है।
आम जनता से अपील
पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी को राघव वर्मा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।
आगे की जांच
सदर थाना के अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी टीम को सक्रिय कर चुके हैं। उनका कहना है कि बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुँचाना प्राथमिकता है।