शिमला में चार जगह चरस बरामद, पांच गिरफ्तार
शिमला, 06 नवंबर (हि.स.)।
शिमला जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। एक ही दिन में चार अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने कुल चार मामलों में चरस बरामद की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
सुन्नी में अल्टो कार से बरामद 39.9 ग्राम चरस
पहला मामला थाना सुन्नी क्षेत्र से सामने आया। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक अल्टो कार (HP92-0241) को रोका। तलाशी में चालक प्रकाश चंद (44) और उसके साथी सतीश कुमार (35) के पास से 39.9 ग्राम चरस मिली।
रामपुर में दो अलग-अलग बरामदगी
दूसरी कार्रवाई थाना रामपुर की टीम ने चुहाबाग क्षेत्र में की, जहां अमित कोछर के कब्जे से 57.780 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं, तीसरे मामले में सेरी पुल के पास सुनील कुमार नामक व्यक्ति से 52.88 ग्राम चरस मिली।
चिड़गांव में नेपाली युवक से 81 ग्राम चरस
चौथा मामला थाना चिड़गांव क्षेत्र में सामने आया। यहां पुलिस ने मांदली के पास एक नेपाली मूल के व्यक्ति नर बहादुर से 81 ग्राम चरस बरामद की।
नशे के खिलाफ सख्त रुख
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी कि नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




