शिमला: पूर्व ब्रांच पोस्टमास्टर पर ₹1.10 लाख गबन का आरोप, धोखाधड़ी का केस दर्ज
शिमला, 06 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में डाकघर के पूर्व कर्मचारी द्वारा ₹1.10 लाख के गबन का मामला उजागर हुआ है। वीरगढ़ ब्रांच पोस्ट ऑफिस में तैनात रहे कबीर सिंह नामक पूर्व ब्रांच पोस्टमास्टर पर यह गंभीर आरोप है।
कैसे हुआ गबन का खुलासा?
वर्ष 2023 और 2024 के बीच के डाकघर खातों की नियमित जांच के दौरान गड़बड़ी का पता चला। रामपुर बुशहर डाक मंडल के अधीक्षक ने इसकी पुष्टि कर कुमारसेन थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने ₹1,10,215 की सरकारी राशि में हेराफेरी की।
IPC की धारा 420 के तहत केस
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी सैंज के प्रभारी एएसआई करतार सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में
पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने धोखाधड़ी की यह रकम किस विधि से निकाली और क्या किसी अन्य कर्मचारी की भी मिलीभगत थी। प्राथमिक साक्ष्यों के अनुसार, मामला केवल कबीर सिंह से जुड़ा है, पर गहन जांच से सच्चाई सामने लाई जाएगी।
विभागीय कार्रवाई भी संभव
डाक विभाग की ओर से प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वरिष्ठ अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और विभागीय अनुशासनात्मक जांच भी प्रस्तावित है।