शिमला महिला थाना में SHO और कांस्टेबल के बीच विवाद
शिमला, 24 सितंबर – राजधानी शिमला के महिला थाना बीसीएस में थाना प्रभारी (SHO) और कांस्टेबल के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस FIR दर्ज कराई है।
कांस्टेबल की शिकायत
पुलिस लाइन कैथू में तैनात कांस्टेबल राजीव कुमार ने न्यू शिमला थाना में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि वह 17 सितम्बर की रात करीब 10 बजे किसी मामले की फरियाद लेकर महिला थाना पहुंचे थे, जहां थाना प्रभारी और होमगार्ड जवान ने उनके साथ मारपीट की। इस शिकायत के आधार पर न्यू शिमला थाना में धारा 126(2), 115(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
SHO की शिकायत
वहीं, महिला थाना प्रभारी ने भी कांस्टेबल राजीव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि कांस्टेबल रात करीब 12 बजे थाना परिसर के बाहर अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहा था। जब SHO बाहर आईं तो कांस्टेबल ने उनका हाथ पकड़कर धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके आधार पर न्यू शिमला थाना में कांस्टेबल के खिलाफ धारा 74, 35(2) और 352 बीएनएस के तहत FIR दर्ज की गई।
जांच कमेटी गठित
एसपी शिमला ने इस मामले में एएसपी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। मामला अब पुलिस आंतरिक जांच के दायरे में है और दोनों पक्षों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
तूल पकड़ता विवाद
यह पहला मामला नहीं है, लेकिन SHO और कांस्टेबल के बीच इतनी बड़ी झड़प ने प्रशासन और स्थानीय पुलिस के कामकाज पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।